About Us

नर्मदा से निकलने वाले शिवलिंग को नर्मदेश्वर शिवलिंग कहते है| नर्मदेश्वर शिवलिंग में समस्त ब्राह्मण की ऊर्जा समाहित है| जिसमे सृजन और नाश दोनों की शक्ति है| नर्मदेश्वर शिवलिंग को प्राण प्रतिष्ठा की आवश्यकता नही होती है| इसे सीधे नदी से निकाल कर घर या मंदिर में स्थापित किया जा सकता है नर्मदेश्वर शिवलिंग स्वयंम्भू होते है जिनकी पूजा करने से शिव जल्दी प्रसन्न हो जाते है| नर्मदेश्वर शिवलिंग को शास्त्रों में बाणलिंग भी कहा जाता है| ऐसे पत्थर जो माँ नर्मदा के तल से निकलते है उसे नर्मदेश्वर शिवलिंग या बाणलिंग कहते है | यह एक ऐसा पत्थर है, जिसकी पूजा शिवलिंग के रूप में की जाती है| जो अन्य शिवलिंगो की अपेक्षा अधिक शक्तिशाली और पवित्र शिवलिंग माने जाते है| जिससे सकरात्मक उर्जा का प्रवाह होता रहता है|

Subscribe Newsletter

Shivam Shivalaya

Contact Us